पालकाें के लिखित अनुमति के बाद ही संकल्प में होगी पढ़ाई

पालकाें के लिखित अनुमति के बाद ही संकल्प में होगी पढ़ाई

Avinash

संकल्प शिक्षण संस्थान के प्रगति प्रतिवेदन के संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने बैठक लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की और कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने वर्ष 2019-20 में प्राप्त आबंटन, किए गए खर्चे की जानकारी, स्कूल के परीक्षा परिणाम के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि 10 वीं, 12वीं के बच्चों को संकल्प संस्था में मार्गदर्शन देने के संबंध में विद्यार्थियों के पालकों से लिखित अनुमति लेकर ही संस्था बुलाए। यदि बच्चों के पालकों की लिखित अनुमति नहीं है तो उन्हें संस्था नहीं बुलाने कहा गया। इस दाैरान कोरोना संक्रमण के सभी नियमों और मापदंडों का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

साथ ही संकल्प संस्था परिसर में साइकिल स्टैंड बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए है। संस्था के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि एजेंडा के अंतिम बिन्दु पर चर्चा के बाद शिक्षा संस्थान के कोंचिग शिक्षकों का मानदेय 10 प्रतिशत की वृद्धि करने पर सहमति हुई। बैठक में आदिमजाति विभाग सहायक आयुक्त आकांक्षा त्रिपाठी शामिल हुईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/357cVZw
https://ift.tt/2X1fjwq
To Top