युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुमा बाजार चौक के सामने मोदी सरकार और पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जमकर नारेबाजी की और केंद्र के भाजपा सरकार की आम जनता की शोषण करने वाली नीतियों से आमजन को अवगत कराया युंका कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका केन्द्र सरकार ने देश में मनमानी मचा रखी है आज पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है जिससे लगातार महंगाई बढ़ रही है आमजन के आवागमन के साधनों का किराया बढ़ रहा है जिसका असर सीधा आमजन के जेब पर पड़ रहा है अपने आप को देश की हितैषी बताने वाली केंद्र सरकार आज देश की आम जनता के साथ मनमानी कर रही है इससे आम जनता परेशान हैं।
समाचार प्रेषक : गगन वर्मा (दोंदेकला)