प्रदेश में बारदाने की कमी को लेकर BJP नें किया 01 दिवसीय धरना प्रदर्शन...

प्रदेश में बारदाने की कमी को लेकर BJP नें किया 01 दिवसीय धरना प्रदर्शन...


@जांजगीर चाँपा//सी
एनबी लाईव।। 
नवागढ मुख्यालय के डॉ. आंबेडकर चौक राछाभाठा में आज भारतीय जनता पार्टी नवागढ मंडल ने प्रदेश भर में धान खरीदी में आ रही बारदाने कि समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल से चल कर तहसीलदार नवागढ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं, नवागढ बीजेपी ने प्रदेश की काँग्रेस सरकार के वादा खिलाफी की कई तरह के स्लोगन मंच पर लगाए हुए थे, बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया हैं कि आज किसानों की जो समस्या राज्य में बनी हुई हैं उसके लिए काँग्रेस की सरकार जिम्मेदार हैं,नारायण चंदेल विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा की प्रदेश में पहली बार किसानों की जमीन चोरी हुई हैं किसानों का जमीन आधा हो गया हैं, किसान अपनी खुद की जमीन पर धान बेचने कलेक्टर एवं तहसीलदार व पटवारी के चक्कर काट रहे हैं आज किसान अपने आप को ठगा स महसूस कर रहे हैं, किसानों को मंडी में बोरी नही मिल रहा हैं, देखा जाए तो किसानो पर यह एक तरह का नया समस्या है पहले कीटनाशक दवाईयों में अत्यधिक खर्चा, इसके बाद यूरिया खाद्य की बढ़ती कीमत, ऊपर से फसलों में बीमारियों के बाद यह नया किसानों के लिय समस्या आया हैं , काँग्रेस भी किसानों की हितैषी अपने आप को बता रही हैं ! वहीं विरोध प्रदर्शन में जिले भर से तमाम बीजेपी के पदाधिकारि शामिल हुए जिसमें सौरभ सिंह विधायक अकलतरा, नरेंद्र कौशिक, निरंजन कोशले महामंत्री, जगदीश कश्यप मंडल अध्यक्ष नवागढ, अमर सुल्तानिया , दिलीप बर्मन एवं भारी जनसंख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
To Top