अंबिकापुर 21 जनवरी 2021। सॉफ्टवेयर कंपनी में लाभ कमाने के चक्कर में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक ने 7 लाख 64 हजार रुपए गवां दिए। सेंटर संचालक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।साइबर सेल की मदद से कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शामिल एक आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अखिलेशकांत सोनी पिता स्व. विष्णु प्रसाद सोनी निवासी कलेक्टर बंगला के पीछे प्रतापपुर रोड के द्वारा दिनांक 28.12.2020 को थाना में लिखित आवेदन दिया कि इसे ट्रेड कंपनी रिसर्च मुंबई से सॉफ्टवेयर कंपनी में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर 764179 रूपये की ऑनलाईन ठगी किया गया।
जिस पर थाना अम्बिकापुर में अपराध कमांक 917/2020 धारा 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।कोतवाली तथा सायबर सेल अम्बिकापुर का संयुक्त टीम गठीत कर आरोपी की पतासाजी की गई।
पतासाजी हेतु टीम बनाया गया जो दौरान विवेचना के सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी इंदौर का होना पाया गया जो तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम इंदौर रवाना किया गया।
टीम इंदौर पहुंचकर प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अजय ओझा आ0 स्व0 दुर्गा प्रसाद ओझा उम्र 30 वर्ष निवासी धरमराज कॉलोनी इंदौर को तलब कर पुछताछ किया गया। जो अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसे साथ लेकर अम्बिकापुर लाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।