Big Breaking : छत्तीसगढ़ में हुई बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि... बालोद से भेजे गए सैम्पल में H5N8 वायरस मिला...

Big Breaking : छत्तीसगढ़ में हुई बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि... बालोद से भेजे गए सैम्पल में H5N8 वायरस मिला...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।। 
छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने पैर पसार दिया है. पिछले दिनों आईसीएआर- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिसीज भेजे गए सैम्पलों की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह राज्य में बर्थ पलू का पहला मामला सामने आया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद सरकार हाई एलर्ट पर आ गई है.

संस्थान ने बालोद से भेजे गए सेम्पलों की जांच कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी है, जहां से छत्तीसगढ़ सरकार को इसकी सूचना भेज दी गई है पिछले दिनों बालोद जिले में 13 कौओं और 274 कुक्कुट पक्षियों के मृत पाए जाने के बाद तत्काल नमूना जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. पशु चिकित्सा विभाग की ओर से बर्ड फ्लू फैलने से रोकने के लिए राज्य में हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं. पोल्ट्री फार्म में विशेष निगरानी रखी जा रही है. रोजाना सेम्पल कलेक्ट किए जा रहे हैं.

पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं, प्रदेश के सभी 1042 निजी बॉयलर, 42 लेयर तथा 12 ब्रीडर कु्कुट व्यवसायियों, 7 शासकीय कुक्कुट फार्म एवं समस्त जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जिलों के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फार्म, जलाशय एवं जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई दिए जाने वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों को कड़ाई से जैव सुरक्षा का पालन करने का निर्देश किया गया है.
To Top