इस दौरान अनुप सिन्हा व लोकेश पैकरा ने बताया कि प्रदेश सरकार की टालमटोल रवैया से किसान काफी परेशान है समितियों में बारदाना का कमी है टोकन के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है, कांग्रेस सरकार में बहुत कम धान खरीदी किया जा रहा है किसानों का रकबा काट दिया गया है जिसको लेकर आगामी 22 जनवरी को जिला मुख्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर किसानों की समस्याओं को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महामंत्री रमेश गुप्ता,दीपक सोनी, उपाध्यक्ष वरुण मरावी, मोहित राजवाड़े, देवेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष संतलाल प्रजापति, शिवनाथ पैकरा, राजू जायसवाल, रंजीत ठाकुर,ठाकुर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अनूप जायसवाल, नवीन गोलू, रामचंद जायसवाल, ज्ञान प्रकाश, चंदन जायसवाल, अमिन सिंह, रामनरेश, रामपयारी, रामलाल, आनंद, सुखलाल राजवाड़े,आशीष गुप्ता, खुलेशवर राजवाड़े, रामप्रसाद, चेतन राजवाड़े, मनोज गुप्ता, प्रदीप पैकरा, बुधन,राजेश सोनी, रामलाल काशीपुरी, बिहारी लाल,करमु ,पीताम्बर ,भृगु प्रसाद, चित्रपाल सहित भारी संख्या में भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।