Ambikapur >>> आज़ाद सेवा संघ सरगुजा द्वारा दो नये प्रभारियों का किया गया चयन...

Ambikapur >>> आज़ाद सेवा संघ सरगुजा द्वारा दो नये प्रभारियों का किया गया चयन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आजाद सेवा संघ अम्बिकापुर सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के  निर्देश पर और कार्यकारी जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता के द्वारा  कुछ नविन प्रभारियों की नियुक्त की गई जिनमें नितिन कुमार को विश्वविद्यालय प्रभारी एवं सक्षम गुप्ता को महाविद्यालय प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर आज़ाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा की दोनों प्रभारियों से आशा करते हैं कि अपने पद का सही उपयोग करके संगठन को मजबूत करने का और और छात्रों के हितों में काम करेंगे। 
To Top