
@बेलमांड//पियूष साहू।।
आज युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व युवा दिवस के उपलक्ष्य पर बेलमांड में युवा संगठन के द्वारा स्वामी विवेकानंद का 158 वें जयंती के रूप में हनुमान मंदिर के पास मनाएं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित युवा पुरुषोत्तम राजपूत ,पीयूष कुमार, डेमन यादव, सुनील साहू, रूद्र प्रताप मिश्रा, ऋषि साहू, पूनम उर्वशी, तिलक गांवरे, तुषार चिराम, अजय, पिंटू, कुंदन लैंडिया, गंगाधर साहू, गिरिजेश, पंकु इत्यादि युवा उपस्थित थे।