@बरबंदा//सीएनबी लाईव।।
आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर धरसींवा के निकट ग्राम बरबन्दा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वामी आत्मानंद जी , स्वामी विवेकानंद जी , स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी और गुरु माता के चरणों मे पुष्प अर्पित , दीप प्रज्वलित और गुलाल लगाकर याद किए गए । सभी सामाजिक ब्यक्तियो ने सपथ लिए कि हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्पित रहेंगे।
कार्यक्रम के अवसर पर धरसींवा राज प्रधान श्री दशरथ वर्मा जी , केंद्रीय महामंत्री श्री ललित बघेल जी , केंद्रीय कृषि प्रभारी श्री सालिक राम वर्मा जी , केंद्रीय युवाध्यक्ष श्री नूतन बंछोर जी , केंद्रीय युवा कार्यालय प्रभारी श्री कमलेश वर्मा जी , धरसीवां राज युवाध्यक्ष श्री नकुल वर्मा जी , केंद्रीय युवा सहमंत्री श्री मुकेश कुमार वर्मा जी , केंद्रीय युवा सलाहकार श्री संदीप वर्मा जी , समाज सेवी श्री बुलाकी वर्मा जी , पूर्व राजप्रधान श्री रामाधार जी , केंद्रीय युवा सदस्य श्री अंकुर वर्मा , श्री दिनेश सरसिहा ,श्री रितेश वर्मा ,श्री नीरज वर्मा ,श्री संजय वर्मा ,श्री रजत कश्यप , श्री प्रमोद वर्मा , श्री सुरेन्द्र नायक , श्री गज्जू वर्मा , सरपंच श्री जितेंद्र पटेल सहित भारी संख्या में कुर्मी समाज के लोग उपस्थित रहे ।