@सरगुजा//सत्यम साहू।।
छत्तीसगढ़ अंशकालीन सफाई कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में सन 2007-08 एवं 2011 से कार्यरत है, छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 42,797 कर्मचारी कार्यरत हैं. जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारी, स्कूल प्रांगण कर्मचारी, पेयजल की व्यवस्था ,कक्षाओं की साफ सफाई, मध्यान भोजन की व्यवस्था कराना, इन सभी कार्यों को कर रहे हैं, जिसके एवज में शासन के द्वारा 2,000 मासिक वेतन प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान की स्थिति में 2,000 रुपए में परिवार का भरण पोषण करना असंभव हो गया है, सन 2011 में भी सफाई कर्मचारी संघ सरकार नें अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराया था. कांग्रेस सरकार ने भी चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर लिखित रूप से नियमित करने का आश्वासन दिया था परंतु 02 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अब तक कुछ नहीं हुआ।
कई बार गुहार भी लगानें के पश्चात भी कार्यवाही न होने पर अब सफाई कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अंबिकापुर से सीधे रायपुर दांडी यात्रा निकाल कर राज्य सरकार का घेराव करने का निर्णय लिया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश के समस्त अंशकालीन सफाई कर्मचारी भाग ले रहे हैं।