पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के विरोध में पुतला दहन...

पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के विरोध में पुतला दहन...

समाचार प्रेषक : श्रवण साहू (कुरुद)

@कुरुद//सीएनबी लाईव।। 
शनिवार शाम को केंद्र की मोदी सरकार के बेतहाशा पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर विधानसभा युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस कुरुद के द्वारा संयुक्त रूप से कांग्रेस भवन कुरूद में एकत्रित होकर पुराना बाजार चौक में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी बाजी कर पुतला दहन किया गया। 

पार्षद व युका अध्यक्ष देवव्रत साहु ने कहा कि मोदी सरकार का तानाशाही रवैया आमजनों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है,केंद्र सरकार का यह रूप हम मध्यम वर्गीय लोगो को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।आशीष शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का हर कदम असफलता और कायराना ही रहा है।मनीष साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से ही लोगो के हित में कभी काम नही कर पाई है ।डुमेश साहू ने कहा कि यह सरकार आप अपने तानाशाही रूप से हर वर्ग पर कहर ढा रही है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, सभापति मनीष साहू, वरिष्ठ पार्षद पार्षद रजत चन्द्राकर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू, सभापति एवं ब्लॉक युकाध्यक्ष डुमेश साहू, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, तारेंद्र साहू, केशव साहू, पुष्पेन्द्र साहू, युका सोशल मीडिया समन्वयक शशि साहू, रामप्यारे साहू, उत्त्तम साहू, अशोक साहू, सन्तोष प्रजापति, ऐश्वर्य साहू, योगेश साहू, बालमकुंद साहू,आदि युकाईया उपस्थित थे।

समाचार प्रेषक : श्रवण साहू (कुरुद)
To Top