कुरुद:- श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान व जागरण के तहत ग्राम मेघा केशव प्रभात शाखा के स्वयंसेवक, मंडल अभियान प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवक व ग्रामीण रामायण मंडली के बंधुओं के सहयोग से ग्राम ग्राम में गली-गली घूमकर प्रभात फेरी के माध्यम से श्री राम जय राम जय जय राम की गूंज से अभियान को सफल बनाने जन जागरण 10 जनवरी 2021 से लगातार किया जा रहा है ।
यह अभियान अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में बनने जा रही भव्य राम मंदिर- राष्ट्र मंदिर हेतु निधि समर्पण घर घर से हो हर हिंदू परिवार से हो इस हेतु प्रत्येक ग्राम में सुबह भजन मंडली प्रभात फेरी के माध्यम से जागरण का काम करते हुए 31 जनवरी को निधि समर्पण हेतु घर घर पहुंचेंगे राम टोली इस भाव को जागृत करते अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। मंडल प्रमुख धर्मेंद्र साहू द्वारा अभियान के आह्वान को घर-घर तक पहुंचाते हुए 31 जनवरी को निधि समर्पण करें व संध्या के समय घर में दीप प्रज्वलन कर राम मंदिर निर्माण में सहभागिता हो ऐसा आह्वान किया है इस पुनीत कार्य में मंडल मेघा प्रमुख सहित खंड कार्यालय प्रमुख राहुल जैन, मंडल सह प्रमुख डोमेंद्र सिन्हा, निधि प्रमुख दिनेश साहू, कार्यालय प्रमुख दुर्गेश शर्मा,सह कार्यालय प्रमुख गुलशन साहू ग्राम-अभियान प्रमुख सोमनाथ निषाद,शुभम शर्मा,चंद्रशेखर विश्वकर्मा, तोरण पटेल, धरम पटेल, सुनील साहू अशोक साहू ,लूकेश्वर पटेल, वेद निषाद, अनिल पटेल,नंदकुमार पटेल,रेवा हिरेश,वेदप्रकाश,
रामकुमार,मिथलेश ,शशांक, ग्रामवासी ग्राम के युवा साथी का सहभागिता रहा है।