CNBLIVEBREAKING:-वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ हो रहा है जमकर तांडव….थाने में मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज…लगे ये गंभीर आरोप…

CNBLIVEBREAKING:-वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ हो रहा है जमकर तांडव….थाने में मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज…लगे ये गंभीर आरोप…

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव रिलीज के बाद से ही विवादों में घि‍र गई है। अब उत्‍तर प्रदेश में भी इस फिल्‍म का विरोध शुरू हो गया है। इस फिल्‍म को तत्‍काल बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं, अब लखनऊ के हजरतगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव की तहरीर पर ‘तांडव’ को रिलीज कराने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद और एक अन्य अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है




धार्मिक भावनाओ को भड़काने का है आरोप
वरिष्ठ उपनिरीक्षक (हजरतगंज) की तहरीर में ‘तांडव’ के पहले एपिसोड के 17वें मिनट में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है। वहीं, 22वें मिनट में जातिगत भावनाओं को भड़काने वाले संवाद के साथ ही साथ भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामयी पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण भी अत्यंत अशोभनीय ढंग से किए जाने का आरोप लगाया गया है।



प्राथमिकी दर्ज ,की जाएगी विधिक कार्यवाही
वेब सीरीज में महिलाओं का भी अपमान किए जाने का आरोप है। तहरीर में कहा गया कि इस वेब सीरीज की मंशा को एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काना है। इसके प्रचार प्रसार को समाज के लिए हानिकारक बताने के साथ इस वेब सीरीज पर धार्मिक-जातिगत भावनाओं को भड़काने, शासकीय व्यवस्था को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसे बनाने और रिलीज करने वालो के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

कौन-कौन है इस सीरीज में
सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत तांडव का पिछले शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ। फिल्मकार अली अब्बास ज़फर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर राजनीति पर आधारित इस फिल्म का निर्माण एवं निर्देशन किया है। इसे गौरव सोलंकी ने लिखा है, जो ‘अनुच्छेद 15’ के लिए जाने जाते हैं।

क्या है विवाद….
दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने रविवार को कहा कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
To Top