जरही--राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुए आयोजन -

जरही--राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुए आयोजन -

👩‍💻 CNBLIVE..✍️



//सीएनबी लाईव।।
 
 बालिका दिवस के अवसर पर नवज्योति समाज सेवी संस्था के द्वारा नगर पंचायत भटगांव के वार्ड नंबर सात में बालिका दिवस का पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम की शुरुवात की मुख्य अतिथि तारा चंद्रा के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है इसलिए हमें बेटियों पर उतना ही गर्व होना चाहिए जितना बेटे पर और बेटियां पिता का अभिमान और मां का गर्व है इसलिए हमें अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। समाज में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, बाल विवाह आदि को मिलकर बंद करना होगा बेटियों की संख्या लगातार बेटों से कम होती जा रही है जो चिंता का विषय है सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में राजनीति के क्षेत्र आगे जा रही हैं में इस लिए हमे उनका सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था संचालक विकास कुमार प्रजापति ने बताया कि हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य लड़कियों को उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करना लड़कियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और पोषण पर उनको जागरूक करना। इस दौरान बालिकाओं को संस्था के द्वारा प्रेरणादाई किताबों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।कार्यकर्म में आंगबाड़ी कार्यकर्ता नोवीन राजवाड़े, स्वादीप गंगा बलिका सुमन राजवाड़े, भुभिता, धनेश्वरी, नुकुंज,कंचन,कात्यानी, सुप्रिया,सुमन,नेहा,सपना, साधना, आंचल, तनु, छाया साहू, युवा ताबीज, सूर्या,प्रेमसागर, और रोहित चंद्रा शामिल थे।


To Top