@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा कर बताया कि जो विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया चल रही थी जिसकी की तिथि खत्म हो चुकी है और बहुत से छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं क्योंकि बहुत से छात्र ग्रह ग्रामीण इलाकों से आते हैं इसलिए उन्हें तुरंत जानकारी नहीं मिल पाती है जिसके कारण ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं और ऐसे में छात्र ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरे तो अपना प्रवेश नहीं ले सके तो महाविद्यालय में सीट भी खाली रह जाएंगी और छात्रों का साल भी बिगड़ जाएगा और महाविद्यालय में एमएससी,एलएलबी और बी कॉम 2 ईयर और भी बहुत व्यक्तियों के सिर तभी महाविद्यालय में खाली हैं जिनका ऑनलाइन फॉर्म भरना बंद हो चुका है।
आजाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा मांग करते हुए कहा है कि उपरोक्त समस्याओं देखते हुए 2 से 3 दिन का और समय बढ़ाया जाए जिससे छात्र अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकें और प्रवेश ले सकें। ज्ञापन सौंपते समय जिलाउपाध्यक्ष सक्षम गुप्ता, जिला महासचिव नितिन गुप्ता,जिला सचिव विशाल केसरी,प्रतीक गुप्ता, प्रथम,बलराम दस,राकेश कुमार,अमित सिंह,अजय यादव,और संतराम आदि उपस्थित रहे।