कोरिया कलेक्टर कि अध्यक्षता में झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी के प्रबंध कारिणी समिति की बैठक सम्पन्न...

कोरिया कलेक्टर कि अध्यक्षता में झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी के प्रबंध कारिणी समिति की बैठक सम्पन्न...

@कोरिया//सीएनबी लाईव।। 
कलेक्टर श्री एस0एन0 राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभा कक्ष में झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी के प्रबंध कारिणी सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने बताया कि झुमका वाटर टूरिज्म हमारे जिले का एक आकर्षक पर्यटक के रूप में विकसित हो रहा है।

जिसका लोकार्पण विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया। हम सभी अधिकारियों का दायित्व है कि यह पर्यटकों के लिए आकर्षक पर्यटक स्थल बने ऐसा हम सब का प्रयास होना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर विकसित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को ध्यान मे रखते हुए झुमका वाटर टूरिज्म में सीटिंग चेयर क्रय, सफाई हेतु 2 स्वीपर, पार्किग के तरफ फेंसिग, सभी महत्वपूर्ण एवं कैफेटेरिया एरिया में डस्टबीन, पर्यटकों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शादी, बर्थडे आदि समारोह के लिए बुकिंग पर पर्यटन समिति के अनुशंसा, प्रवेश द्वारा पर साईन बोर्ड, साउंड सिस्टम, 20 नग एलईडी लाईट, सुरक्षा व्यवस्था हेतु 02 सुरक्षा गार्ड, ओपन जिम साथ ही योगा शुभारंभ करना, झ्ाुमका में शिकायत एवं सुझ्ााव हेतु बाक्स, ड्रोन से फोटोग्राफी, फिश एक्योरियम, कैफेटेरिया एवं स्ट्रीट लाईट विघुत मीटर तथा सीसी टी.व्ही कैमरा लगवाने हेतु चर्चा की गई। बैठक में बैकुण्ठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर एवं झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी के सचिव एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
To Top