पटना: मोतियाबिंद के सफल आपरेशन के बाद मरीजों मे कंबल वितरण किया गया..

पटना: मोतियाबिंद के सफल आपरेशन के बाद मरीजों मे कंबल वितरण किया गया..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।
दिनांक 18.01.2021 से 21.01.2021 से सामुदायिक स्वा.केन्द्र-पटना में मोतियाबिन्द का आपरेशन 17 मरीजों का सफल आपरेशन किया गया । आपरेशन डॉ सेंगर सर जी "नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय बैकुन्ठपुर व नेत्र सहायक अधिकारी श्री आरपी. गौतम जी,विरेन्द्र साहू नागेन्द्र पटेल,पुष्पेन्द्र पटेल के द्वारा सी.एम.ओ. डॉ. रामेश्वर शर्मा और बी.एम.ओ.डॉ. सुरेन्द्र पैकरा जी के मार्ग दर्शन में किया गया।

आज मोतियाबिन्द के सफल आपरेशन के पश्चात दिनांक 20.01.2021 दिन बुधवार को म.प्र.शासन में पूर्व मंत्री एवं छ.ग. से पूर्व राज्यसभा सांसद स्व.श्री शिवप्रताप सिंह जी के छोटे भाई एवं लगातार 4-5 बार निर्विरोध ग्राम पंचायत सोनपुर से सरपंच रहे एवं भैयाथान क्षेत्र में नानगवटिया के नाम से विख्यात श्री रामलखन सिंह के द्वारा खुद मोतियाबिंद आपरेशन कराया गया। पूर्व मंत्री सांसद के भाई स्वंय आपरेशन कराकर मिसाल पेश किया गया सांसद मंत्री परिवार से होते हुए भी सामुदायिक स्वा.केन्द्र-पटना में मोतियाबिंद का आपरेशन कराया गया जबकि देखा जाता है कि बडे परिवार के लोग चेन्नई या रायपुर जैसे बड़े अस्पतालों में आपरेशन कराया जाता है।

आपरेशन पश्चात श्री रामलखन सिंह के द्वारा मोतियाबिंद आपरेशन किए गए मरीजों को कम्बल एवं फल वितरण उनके सौजन्य से, श्रीमती रेणुका सिंह जी "अध्यक्ष" जिला पंचायत कोरिया,श्री पेरश सिंह उप संरपंच पटना,बी.एम.ओ.डॉ सुरेन्द्र पैकरा, वरिष्ठ डॉ.ऐ.के सिंह डॉ.वासिक जी,डॉ.यादव जी ,दीपक पाण्डेय सत्येन्द्र सिंह, राम शंकर साहू एवं समस्त स्टाप की उपस्थिति में वितरण किया है।
To Top