चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर | कोरिया जिले में अवैध रेत उत्खनन कांग्रेस सरकार के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इसके खिलाफ अब आमजन खुलकर सामने आने लगे है, जबकि सत्तापक्ष के लोग चुप्पी साधे बैठे है, जो कभी भाजपा सरकार के खिलाफ अवैध रेत उत्खनन मामले पर लेट लेट कर आंदोलन और रात दिन धरना देते है, उनकी खामोशी पर सोशल मीडिया में कसीदे पढ़े जा रहे है। सोमवार को सोनहत के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरिया जिले के सोनहत जनपद क्षेत्र में रेत ठेकेदार के मनमाना वसूली एवं दबंगई से परेशान होकर दर्जनों वाहन मालिकों के साथ गामीणजनों व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीएम सोनहत एवं थाना प्रभारी सोनहत को ज्ञापन देकर जांच व कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर प्रशासन रेत ठेकेदार के मनमानी व अवैध वसूली पर किसी तरह की जांच व कार्यवाही नही करता है तो बैकुंठपुर सोनहत मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन में बताया गया है कि सोनहत क्षेत्र में रेत खदान समूह डी -1 तेलीमुडा रकबा 15 हे का ठेका उत्तम कुमार भानू को दिया गया है लेकिन रेत खदान को पेटी
ठेकेदार मनेंद्रगढ का एक कांग्रेसी नेता चला रहे है जब से लीज जारी हुआ है तब से कांग्रेसी नेता द्वारा अपने कर्मचारियों से मनमाना वसूली करवाया जा रहा है। वाहन मालिकों ने शिकायत में बताया कि रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मनमाने तौर पर वसूली वाहनों से की जा रही है। ज्ञापन देने पहुंचं लोगों ने बताया कि एक ट्रेक्टर ट्राली रेत पर 12 सौ रूपये एवं एक मिनी हाईवा पर 2 हजार बड़े दबंगई के साथ वसूल कर रहे है। खनिज विभाग द्वारा जारी पीट पास पर्ची पर उस मूल्य को अंकित भी नही किया जाता है। साथ ही ठेकेदार द्वारा एक और लाल पर्ची चलाई जा रही है जिसमें किसी प्रकार का कोई सील मुहर नही लगाया गया है। उस पर्ची कि किमत प्रत्येक ट्रेक्टर 5 सौ रूपये निर्धारित किया गया है।
15 हे. का ठेका पर पूरे क्षेत्र में दबंगई
अधिकारियों को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया
है कि सोनहत के ग्राम तेलीमुडा में हसदों नदी के 15 हे
क्षेत्र को लीज में दिया गया है लेकिन पेटी ठेकेदार द्वारा पूरे मुख्यालय क्षेत्र के रेत पर अपना कब्जा कर लिया गया है तथा बिना लीज के ही पूरे क्षेत्र में जमकर अवैध वसूली की जा रही है। लंबे समय से इस तरह के अवैध वसूली होने से परेशान वाहन ट्रेक्टर मालिक अधिकारियों के समक्ष गुहार लगायी है अब देखना हे कि सत्ता पक्ष के ठेकेदार की मनमानी को लेकर किस तरह की जांच व कार्यवाही की जाती है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि ठेकेदार द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में रहकर ही पीटपाास काटा जाये और जगह जगह वाहन रोक कर दबंगई न किया जाये।