सूरजपुर/19 जनवरी 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, अनुविभागीय अधिकारी रा. सहित समस्त विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं कार्य के प्रगति की जानकारी ली और लंबित प्रकरण को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला योजना सांख्यिकीय विभाग से विधायक निधी, सांसद निधी के स्वीकृत कार्य की जानकारी ली तथा स्वीकृत कार्य को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें जन्म मृत्यु पंजीयन, आर्थिक गणना, आॅनलाइन पंजीयन की जानकारी ली एवं जन्म मृत्यु का पंजीयन कार्य शत् प्रतिशत करने के लिए जिला योजना सांख्यिकीय विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होनें बर्ड फ्लू के संबंध में पशु विभाग से जानाकरी लेते हुए सतत् निगरानी करते रहने के निर्देश दिये है। पिल्खा क्षीर के विक्रय किये दूध के शेष भुगतान राषि का आवश्यक कार्यवाही करते हुए किसानों को शत् प्रतिशत भुगतान करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों को लोक सेवा गारण्टी के प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम के दौरान किये गये विभिन्न घोषणाओं का त्वरित कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कोविड-19 के संबंध में जानकारी लेते हुए मास्क लगाने के संबंध में अवगत हुए और कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नही हुआ है इसके लिए हमें हमेशा स्वयं सावधानी रखते हुए दूसरे को भी जागरूक करना हैं तथा इसके लिए कलेक्टर ने नगरीय निकाय के सभी सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नागरिकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हुए समझाइस एवं सुरक्षा के तौर पर जुर्माना काटने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लिनीक योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ की प्रगति की जानकारी ली तथा इस ओर प्राथमिकता से कार्य करते हुए शत् प्रतिशत क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग के पेंषन प्रकरणों की जानकारी ली, जिसमें लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये हैं।