कोरिया। पर्यटन क्षेत्र में सिद्धबाबा पहाड़ की कोरिया जिले में अलग पहचान बनाने के लिए आज सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक माननीय गुलाब कमरो ने समिति सदस्यों के साथ किया विचार विमर्श किया।
“विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से सम्भव हो सका पहुंच मार्ग”
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से ही सिद्धबाबा धाम के मंदिर तक पहुँच पाना सम्भव हो सका है, जिसमे क्षेत्र की जनता का भी भरपूर सहयोग रहा है, जिसमे क्षेत्र की जनता ने गुप्त दान देकर अपना सहयोग प्रदान किया।
“किसी सपने से कम नही, मंदिर तक पहुंच मार्ग”
क्षेत्र के लोगो की माने तो सिद्धबाबा पहाड़ी में स्थित मंदिर तक सड़क का निर्माण होना किसी सपने से कम नही है। जो कभी किसी ने नही सोचा होगा कि कभी सिद्धबाबा धाम तक 60 वर्ष पार कर चुके लोग दर्शन को पहुंच पाएंगे, मंदिर तक सुगम रास्ता बन जाने के वजह से आज हर वर्ग, हर समुदाय के लोग किसी न किसी वजह से पहुंच पा रहे है। जो वाकई सपने से कम नही।
“रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगो का लगा रहता है तांता”
सिद्धबाबा पहाड़ में मंदिर तक पहुंच मार्ग बनने के बाद से ही सिद्धबाबा पहाड़ी पर लोगो का तांता लगा रहता है, जहाँ रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं व प्रकृति का नजारा देखने वालों हुजूम लगा रहता है।इसी के तहत सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने मंदिर के सौन्द्रीयकरण हेतु व प्राचीन धरोहर को सहेजने एवं विकास की संभावना को तराशने आज सिद्धबाबा धाम का निरीक्षण किया।
“समिति के सदस्य उपस्थित रहे”
इस अवसर पर समिति सदस्यगण व नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल,उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी,पूर्व नप अध्यक्ष विष्णुदास,ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे