अम्बिकापुर में स्कूटी सवार ने दिन दहाड़े घर से पार किये जेवर और मोबाइल...

अम्बिकापुर में स्कूटी सवार ने दिन दहाड़े घर से पार किये जेवर और मोबाइल...

@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
अम्बिकापुर में स्कूटी सवार युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मोबाइल फोन, जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर पर कुछ लोगों की नजर पड़ी लेकिन उन्हें उस पर संदेह नहीं हुआ। घर की मालकिन जब कमरे में पहुंची तो देखा कि घर का सामान बिखरा था। टेबल में रखा उसका मोबाइल और फ्रीज के ऊपर रखा पिता का मोबाइल नहीं था। जिस कमरे में चोरी की घटना को अंजाम देकर युवक निकला वहां युवती के पिता सो रहे थे।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा ली। पुलिस ने बताया कि घर में घुसा चोर, मोबाइल के अलावा आलमारी में रखे उसके बैग को भी ले गया, जिसमें सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल तीन जोड़ी, चांदी का कमरछल्ला, दो जोड़ी बिछिया सहित अन्य जेवर, मार्कशीट, जाति, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, सेंट्रल बैंक का पास – बुक रखा था। चोरी गए सामानों की कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

अनामिका की मां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छत से स्कूटी सवार एक व्यक्ति को देखा था, जो चेहरा ढका था। वहीं रहने वाली अशोक राजवाड़े की पत्नी ने भी उसे देखा, लेकिन सभी चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक की मंशा से अनभिज्ञ थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 380, 454 का मामला दर्ज किया है। वहीं क्षेत्र में इस चोरी को लेकर लोगों में नाराजगी भी है। ठंड के दिनों में अक्सर रात में चोरी की वारदात बढ़ती है,लेकिन दिलदहाड़े चोरी ने पुलिस की नाकामी को उजागर किया है।

To Top