उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) अभियान शुरू हो चुका है. इसी बीच कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पुखराया सीएससी में चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां महिला स्टाफ नर्स गीता ने सीएससी परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया. इसके बाद तो हद तब हो गई जब सीएससी में तैनात महिला डॉक्टर प्रियंका ने वैक्सीन लगाने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब मेरा मन नहीं था, इसलिए हमने कोरोना वैक्सीन लगाने से मना कर दिया. Also Read - सावधान! पेट के बल सोने वाले ध्यान दें, आपको भी हो सकती है ये परेशानी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन राष्ट्र को समर्पित किए जाते ही यूपी के 317 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. आज 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. सबसे पहले यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में 10, लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के इंजेक्शन मिल चुके हैं. विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है. प्रदेश के 8 लाख 57 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों में हर श्रेणी के लोग शामिल किए जाएंगे. इसमें डाक्टर, नर्सें, सफाई कर्मी और वार्ड ब्वाय आदि को बराबर से शामिल किया जाएगा. प्रदेश में कोल्ड चेन पूरी तरह तैयार हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी. हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर स्वाथ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसकी दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जाएगी.
कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर नर्स ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा... महिला डॉक्टर भी नहीं रही पीछे... पढ़िए पूरा सच...
January 16, 2021
Share to other apps