रायपुर व बिलासपुर से विभिन्न रूट की ट्रेनों को फिर से शुरू की तैयारी है। जिन रूटों पर लॉकडाउन के बाद से ट्रेनें नहीं चल रही हैं, उस रूट में अब स्पेशल के तौर पर ट्रेनें चलेंगी। रेलवे बोर्ड ने जोन व मंडलों से इस बारे में पूरी जानकारी मांगी, ताकि व्यस्त रूटों पर ट्रेनें चलाने की तिथि तय की जा सके। रायपुर मंडल ने भी विभिन्न रूट की ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में ही नई ट्रेनों को स्पेशल के तौर पर चलाया जाएगा। जिन रूटों पर एक भी ट्रेन नहीं है, वहां कम से कम एक ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसी तरह धीरे-धीरे करके ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है।
इसी कड़ी में लंबे इंतजार के बाद बिलासपुर से राजस्थान के लिए दो ट्रेनों को चलाने की घोषणा हुई है। कोरोना संक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद जून-जुलाई से धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।