11 प्रोफेसर बने डायरेक्टर प्रोफेसर, बाकी डॉक्टरों का अब होगा प्रमाेशन...

11 प्रोफेसर बने डायरेक्टर प्रोफेसर, बाकी डॉक्टरों का अब होगा प्रमाेशन...

Avinash

शासन ने 5 मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसरों को डायरेक्टर प्रोफेसर पद पर प्रमोशन किया है। इनमें तीन प्रभारी डीन, एक अस्पताल अधीक्षक व बाकी एचओडी हैं। अब 150 के आसपास असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसरों का प्रमोशन किया जाएगा। इन्हें नए मेडिकल कॉलेज कांकेर, महासमुंद व कोरबा के अलावा उन कॉलेजों में भेजे जाएंगे, जहां फैकल्टी कम है। अधिकारियों के अनुसार इस माह में बाकी फैकल्टी का प्रमोशन होने की पूरी संभावना है।

डॉक्टरों का प्रमोशन करना इसलिए भी जरूरी हो गया है, क्योंकि तीनों नए कॉलेज की मान्यता के लिए वहां फैकल्टी भेजना जरूरी है। बिना फैकल्टी व इंफ्रास्ट्रक्चर के मान्यता मुश्किल होती है। ऐसे में शासन के पास पात्र डॉक्टरों के प्रमोशन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। नए डॉक्टर खोज पाना इसलिए संभव नहीं है, क्योंकि देशभर में जहां भी डॉक्टरों ने कॉलेज ज्वाइन किया होगा, वे एक साल पहले वहां नौकरी नहीं छोड़ सकते। यही नहीं वे नेशनल मेडिकल कमीशन की हेड काउंटिंग में भी शामिल नहीं हो सकते।



To Top