कानन में पिछले वर्ष 16 हजार पर्यटक आए थे। इस बार कोविड के दौरान कानन प्रबंधन ने प्रवेश के लिए तीन शर्तें रखी थी। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इससे पर्यटकों का आंकड़ा 50 फीसदी नीचे गिर गया और इस साल 8702 पर्यटक पहुंचे। सुविधाएं पिछले साल के समान थी लेकिन बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। जू में सर्वाधिक भीड़ एशियन शेर, नीलगाय और सफेद शेर के केज में नजर आई।
खूंटाघाट और घोंघा जलाशय में भी पहुंचे पर्यटक
खूंटाघाट और घोंघा जलाशय में भी साल के पहले दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। खूंटाघाट में पिकनिक मनाने नीचे गार्डन में भीड़ थी। दोपहर तक यह भीड़ कम थी लेकिन शाम होने के दौरान पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई। इसी तरह कोटा के घोंघा जलाशय में पर्यटक नए साल की खुशियां मनाने पहुंचे थे। कृषक कुटीर में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया।