आज 52 बच्चो व युवाओं के साथ कोरोना जागरुकता पर छात्र युवा मंच द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा कि गयी आयोजित...

आज 52 बच्चो व युवाओं के साथ कोरोना जागरुकता पर छात्र युवा मंच द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा कि गयी आयोजित...

@भांठागांव//पियूष साहू।। 
वर्तमान में चल रहे भीषण कोरोना महामारी में बच्चो व युवाओं में जागरुकता लाने के लिए छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ के हर गांव-शहर पर कोरोना जागरुकता सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन करवा कर इस महामारी से बचाव का उपाय बता रहा है। इसी में जिला सोशल मीडिया प्रभारी झामेन साहू व जिला छात्रा प्रमुख प्रियांशी के नेतृत्व और प्रदेश महामंत्री कृष्णकांत साहू के दिशानिर्देश में ग्राम कु. बो. भांठागांव में 16 जनवरी शनिवार को कोरोना जागरुकता सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें लगभग 52 बच्चे और युवाओं ने सहभागिता निभाया। 
इस परीक्षा से ना केवल बच्चो युवाओं में कोरोना के प्रति जागरूकता आ रहा है बल्कि इससे इन्हें ओएमआर (OMR) शिट भरने का तरीका और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियो में भी मदद मिल रहा है। यह आयोजन परीक्षा प्रभारी नीरज कुमार, रंजीता साहू व डॉली साहू के सहयोग व शा.पु. माध्य. शाला भांठागांव के अध्यापकों के मार्गदर्शन से सफलतापुर्वक सम्पन्न हुआ।
To Top