लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपूटरा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मिर्गी के दौरान नाले में गिर कर हुई मौत...

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपूटरा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मिर्गी के दौरान नाले में गिर कर हुई मौत...

@लखनपुर//सत्यम साहू।।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पुहपुटरा निवासी बृजलाल पिता हरिश्चंद् गांव के धनेश्वर राजवाड़े के घर में रहकर गुजर-बसर करता था 22 जनवरी की सुबह बृज लाल राजवाड़े किसी कार्य से लगभग 7 बजे नाले की तरफ गया हुआ था उसी दौरान बृजलाल को मिर्गी का दौरा पड़ा और बृजलाल नाले में मुंह के बल गिर गया जिससे बृजलाल की मौत हो गई जिसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
To Top