नया साल मनाने की तैयारी कर रहे युवक के घर के सामने गाली देने से मना करने पर लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने जयप्रकाश साहू की रिपोर्ट पर घासीराम उरांव, शिवप्रसाद उरांव एवं विक्रम महंत सहित 3 लोगो के खिलाफ धारा 294, 323,34, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि वार्ड 4 बाराद्वार निवासी जयप्रकाश साहू हलवाई का काम करता है, 31 दिसंबर की रात्रि नया साल मनाने की तैयारी कर रहा था कि उसके दादाजी रामदयाल साहू के घर के पास 11 बजे घासीराम उर्फ छोटेदाऊ उरांव, शिवप्रसाद उरांव, विक्रम महंत उनके घर के सामने गाली दे रहे थे जिसे जयप्रकाश साहू ने मना किया तो तीनों ने लाठी और मुक्कों से पिटाई कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o8A59n
https://ift.tt/2X1fjwq