'अमेरिका बचाओ मार्च' के लिए ट्रम्प समर्थकों की जुटी भीड़...? पड़ताल में 2 साल पुरानी निकली फोटो...

'अमेरिका बचाओ मार्च' के लिए ट्रम्प समर्थकों की जुटी भीड़...? पड़ताल में 2 साल पुरानी निकली फोटो...


क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि यह फोटो अमेरिकी संसद भवन का घेराव करने के लिए जुट रही है। कैप्शन में लिखा है, "इतिहास कभी नहीं समझा पाएगा कि ट्रम्प कैसे हारे, 'अमेरिका बचाओ मार्च' अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन भीड़ तैयार है।"

और सच क्या है?

  • इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें यह फोटो द वॉशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर मिली।
  • वेबसाइट के मुताबिक, 2018 में अमेरिका के स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में गन शूटिंग की हिंसात्मक घटना हुई थी। जिसके बाद वॉशिंगटन में हजारों लोगों ने रैली निकाली थी।
  • वायरल हो रही फोटो इसी रैली की है। 24 मार्च, 2018 को द वॉशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर इस रैली की कवरेज के साथ यह फोटो लगाई गई थी।
25 मार्च, 2018 को द वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रैली की तस्वीर।
  • द वॉशिंगटन पोस्ट के अलावा इस फोटो का इस्तेमाल ग्लैमर कवर्ड जैसी कई और वेबसाइट्स ने भी किया था।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो का कनेक्शन अमेरिका में हो रहे प्रदर्शन से नहीं है।


To Top