क्षेत्र में लगातार विकास एवं 2 साल बेमिसाल के लिए कांग्रेस के युवा नेता निलेश पांडेय ने विधायक अंबिका सिंह देव का किया आभार...

क्षेत्र में लगातार विकास एवं 2 साल बेमिसाल के लिए कांग्रेस के युवा नेता निलेश पांडेय ने विधायक अंबिका सिंह देव का किया आभार...

@बैकुंठपुर//सीएनबी लाईव।।

निलेश पांडे का कहना है लगातार विधायक अंबिका सिहदेव क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं हर लाभ का जायजा ले रही है निलेश पांडेय का कहना है  क्षेत्र में सड़क पानी और स्वास्थ्य को लेकर विधायक दीदी  बहुत संवेदनशील है।

उन्होंने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज  साहू को को भी पत्र लिखकर बैकुंठपुर बिलासपुर मार्ग पर ग्राम मनसुख के धनुहार नाले पर पुलिया निर्माण बैकुंठपुर बिलासपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत चेर एवं सलका के मध्य झुमका नदी पर पुलिया निर्माण बैकुंठपुर मुक्तिधाम के पास एन एच-43 में गेज नदी पर पुल का निर्माण, चिरमी से पटमा गेज नदी पर पुलिया निर्माण तामाडाड से कोडगनी पहुंच मार्ग पर नाऊआ नाला पर पुल निर्माण गढतर बोदराडांड मार्ग पर लौहोदिया नाला पर  पुल निर्माण सरई गहना चिल्का मार्ग पर धनुहर नाले पर पुल निर्माण सरईगहना कोट मार्ग पर तुमपानी नाला पर  पुल पर निर्माण, 


केन्दई चोटिया खडगवा बैकुंठपुर सोनहत रामगढ़ मार्ग एस एच 15 के किलोमीटर 91, 92, 93 = 3 किलोमीटर में डामरीकरण नवीनीकरण का कार्य लागत 80 लाख, पटना भैयाथान मार्ग एस एच-12 के किलोमीटर 4, 5, 6 = 3 किलोमीटर में डामरीकरण नवीनीकरण का कार्य लागत 80 लाख, बैकुंठपुर पतरापाली बचरा पोड़ी मुख्य जिला मार्ग के किलोमीटर 31, 32, 33, 34 = 4 किलोमीटर में डामरीकरण नवीनीकरण का कार्य लागत 75.26 लाख, खरवत आनी ग्रामीण मार्ग के किलोमीटर  चैनेज 0 से 800=800 किलोमीटर मैं डामरीकरण नवीन नवीनीकरण का कार्य लागत 80 लाख, नर अकेली जाम पानी ग्रामीण मार्ग के किलोमीटर 6, 7, 8, 9, 10 / 2_8=4.80 किलोमीटर में एवं साइडियम गांव मार्ग के किलोमीटर 1, 2, 3 = 3 मीटर में डामरीकरण नवीनीकरण का कार्य लागत 80 लाख, चल का भंडार पारा बिशुनपुर ग्रामीण मार्ग के किलोमीटर 1, 2,  4, 5 =4 किलोमीटर एवं नगर अकोला 3 मार्च के किलोमीटर 15, 16, 17, 18/2=3.20 किलोमीटर में डामरीकरण नवीनीकरण का कार्य लागत 80 लाख रु.।

इस प्रकार से अनेक विकास के कार्यों को माननीय मंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए कहा है। 

कांग्रेस नेता निलेश पांडेय ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा क्षेत्र के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी, बैकुंठपुर विकास की ओर बढ़ चुका है. आने वाले समय में और भी विकास के कार्य किए जाएंगे भारतीय जनता पार्टी के 15 साल और कांग्रेस के विकास के  2 वर्ष की कांग्रेस ने इन 2 वर्षों में ही प्रदेश की जनता को बता दिया कि विकास कैसे किया जाता है। 

To Top