सूरजपुर : रौनियार कप टूर्नामेंट, करोंधा 2020-21 की विजेता बनी फाइटर बॉय्स जरही टीम...

सूरजपुर : रौनियार कप टूर्नामेंट, करोंधा 2020-21 की विजेता बनी फाइटर बॉय्स जरही टीम...

@जरही//शशी रंजन सिंह।।
बीते रविवार को जरही में रौनियार कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कई टीमों को शिकस्त देते हुए फाइटर बॉय्स जरही की टीम ने जीत अपने नाम दर्ज कराई। इस मैच में जरही फाइटर बॉयस के खिलाड़ीयों में नितेश सिंह (पठान), शिव रंजन सिंह (लाला), विवेक सिंह (भाजयुमो सदस्य), हसनैन खान, प्रेम राजवाड़े (उपाध्यक्ष नगर पंचायत जरही) अफजल अहमद, दीपक सिंह आदि थे।

रौनियार कप टूर्नामेंट करोंधा 2020-21 कि फाइनल मैच रविवार 17/01/2021 को आयोजित की गई जहाँ फाइटर बॉय्स जरही की टीम का मुकाबला पहले कमिटी की टीम से हुआ जिसमें जीत हांसिल करते हुए जरही फाइटर बॉय्स की टीम फाइनल में चली गई। फाईनल मैच में फाइटर बॉय्स जरही और बांधपारा जरही की टीम आपस में टकराई. इस मैच में भी बराबरी से दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को टक्कर दिया और अंत में जरही फाइटर बॉय्स टीम ने फाइनल मैच भी जीतते हुए प्रथम स्थान हांसिल किया. इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरुस्कार के रूप में इनाम की राशि 31,000 रूपये की थी। 

इस मैच के दौरान यहाँ उपस्थित अतिथियों में मंत्री प्रतिनिधि - कुमार सिंह देव, मंत्री प्रतिनिधि - रविन्द्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष - बीजू दासन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष - प्रेम राजवाड़े, वार्ड पार्षद - सिद्धनाथ शर्मा एवं अधिक संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
To Top