@बस्तर//सीएनबी लाईव।।
पूरे देश में इन दिनों कोरोना महामारी फैली हुई हैं, इस महामारी से बचने के लिए लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर अधिकतर लोग घरों पर रहना ही सुरक्षित मान रहे हैं, परन्तु हमारे समाज में कुछ ऐसे युवा भी हैं जो जरुरतमंदो के सहयोग हेतू इस परिस्थिति में भी पीछे नहीं हट रहे हैं, छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में ज़ब एक गर्भवती महिला को रक्तदान की आवश्यकता पड़ी तो क्षेत्र के युवा बीजेपी नेता आदर्श ठाकुर ने जानकारी मिलने पर तत्काल डीम्रपाल जा कर गर्भवती महिला हेतू रक्तदान किया।
गर्भवती महिला का नाम बुधनी पति घासी बताया जा रहा है, जिसे दंतेवाड़ा से डीम्रपाल रेफर कर दिया गया था यह जानकारी भाजपा युवा नेता आदर्श ठाकुर को पता चलनें पर उन्होंने स्वयं ही डीम्रपाल जा कर महिला हेतू रक्तदान किया।
इस कोरोना महामारी के दौर में भी जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए निरन्तर युवा आगे आ रहे हैं, रक्तदान को जनअभियान बनाने के उद्देश्य से युवा लगातर रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा कर रहे हैं, आज इस मुश्किल की घड़ी में हमारे युवा वर्ग को सामनें आ कर ऐसे कार्यों में सहयोग करने की महती आवश्यकता है।