पंचायत दोन्देकला में 14वीं वित्त की राशि के दुरूपयोग को लेकर धरसींवा विधायिका से कि गई शिकायत...

पंचायत दोन्देकला में 14वीं वित्त की राशि के दुरूपयोग को लेकर धरसींवा विधायिका से कि गई शिकायत...

@धरसींवा//सीएनबी लाईव।। 
सम्माननीय धरसींवा विधायिका श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा जी एवं जिला पंचायत रायपुर की सम्मानित अध्यक्षा श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी को जनपद पंचायत धरसींवा की सदस्यता श्रीमती उषा अशोक जांगड़े जी एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत दोन्देकला में 14 वित्त की राशि का सरपंच श्रीमती प्रतिमा अरविंद ठाकुर द्वारा जमकर दुरुपयोग और निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी एवं अनियमितता की गयी है जिसके सम्बंध में शिकायत कर उचित जांच और कड़ी कार्यवाही करवाने की मांग की गई है ।
शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से दोन्देकला के पूर्व सरपंच श्री सेवाराम साहू जी,पूर्व उपसरपंच श्री अशोक जांगड़े जी,पंच प्रतिनिधि श्री चित्रांगद शेखर साहू जी,श्री ओम साहू जी,श्री अनिल वर्मा जी,श्री संतोष मांडेकर जी,श्री रामेश्वर लहरे जी,श्री दनोज खूंटे जी आदि ग्रामीण साथ मे उपस्थित थे ।।
To Top