1147 नए संक्रमित मिले, 12 मौतें भी, प्रदेश में 1% मरीज ऐसे जिन्हें दूसरी या तीसरी बार कोरोना...

1147 नए संक्रमित मिले, 12 मौतें भी, प्रदेश में 1% मरीज ऐसे जिन्हें दूसरी या तीसरी बार कोरोना...

Avinash

छत्तीसगढ़ में सोमवार काे कोरोना के 1147 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 140 नए पॉजिटिव शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में एक समेत 12 मौत संक्रमिताें की माैत हुई है। प्रदेश में अब तक 35.80 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें 7.88 ही कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। राहत की बात है कि सक्रिय मरीजों की संख्या अब 10 हजार के नीचे आ गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में 7 और 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल होगी। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के आंकलन के मुताबिक पिछले दो महीने में हर दिन निकल रहे कोरोना मरीजों में से एक प्रतिशत केस ऐसे मरीजों के रहे हैं, जो 92 दिन के बाद दोबारा कोरोना की जद में आ गए हैं।

कोरोना के इलाज की गाइडलाइन के मुताबिक मरीज के ठीक होने के 92 दिन के भीतर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे पॉजिटिव इसलिए नहीं माना जाता क्योंकि ऐसा निष्क्रिय वायरस की वजह से हो सकता है। लेकिन 92 दिन के बाद कोरोना पॉजिटिव आने के मतलब दोबारा कोरोना होना माना जाता है। प्रदेश में पिछले दो माह में 92 हजार से अधिक केस मिले जिनमें से करीब 920 केस ऐसे लोगों के रहे जिन्हें दोबारा कोरोना हुआ।

प्रदेश के बाकी 21 जिलों में 7 और 8 जनवरी को वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल
छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में 7 और 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल होगी। इसमें भी बाकी जिलों में वैक्सीनेशन का ट्रायल कर कोल्ड चैन सिस्टम और बाकी तैयारियों को परखा जाएगा। दरअसल, 2 जनवरी को प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर, राजनांदगांव और गौरेला पेंड्रा मरवाही में ट्रायल हो चुका है। बाकी बचे 21 जिले में दो चरणों में इसको करके देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुताबिक इसके जरिए पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर काफी मदद मिलेगी। इसकी समीक्षा भी की जाएगी ताकि वास्तविक वैक्सीनेशन बेहतर तरीके से किया जा सके।



To Top