महीने के पहले 10 दिन में हर दिन 355 मरीज डिस्चार्ज, अस्पताल खाली...

महीने के पहले 10 दिन में हर दिन 355 मरीज डिस्चार्ज, अस्पताल खाली...

Avinash

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। जनवरी के पहले दस दिन में हर दिन 355 के औसत से अब तक करीब 3200 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। किसी भी माह में शुरुआती दिनों में इस तरह मरीजों की संख्या में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है। यही नहीं शहर में अब करीब 2 हजार पेशेंट ही सक्रिय मरीज के तौर पर घर या अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। दिसंबर के मध्य से शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई, जो नए साल में भी जारी है। पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में रायपुर में 7089 एक्टिव पेशेंट थे, जो कम होते होते अब दो हजार के आसपास रह गए हैं। यही नहीं शहर के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. अंबेडकर जहां 500 कोरोना मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है वहां शनिवार देर शाम की स्थिति में केवल 62 मरीज ही थे। इसमें 38 मरीज आईसीयू मेंं थे जबकि 24 कोरोना वार्ड में है। यानी यहां 438 बिस्तर खाली है। जबकि लालपुर में 30, प्रयास गुढियारी में करीब 22 मरीज ही है।

अस्पताल कोविड केयर सेंटर इस तरह खाली
अस्पताल या कोविड केयर सेंटर भर्ती मरीज क्षमता खाली बिस्तर
डॉ. अंबेडकर 62 500 438
प्रयास गुढ़ियारी 22 400 378
लालपुर 30 100 70
आयुर्वेदिक कॉलेज 00 400 400


(ये सेंटर फिलहाल रिजर्व कैटेगिरी में है)
(शनिवार देर शाम तक की स्थिति में)

घर पर इलाज इसलिए कम हो रहे मरीज
दिवाली के पहले से अक्टूबर और फिर नवंबर में पूरे 60 दिन से भी अधिक समय तक रायपुर में साढ़े सात हजार से ज्यादा सक्रिय मरीजों की संख्या आ रही थी। हालांकि उस वक्त भी शहर के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में औसतन सौ से भी कम मरीज ही उपचार करवा रहे थे। इसकी वजह ज्यादातर मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज करवाना रहा है। रायपुर में अब तक 51 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, इनमें करीब 32 हजार मरीज घर पर ही इलाज से ठीक हुए। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मरीजों घटना अच्छा संकेत है, लेकिन लोग मास्क पहनने जैसी सावधानियों को अभी जारी रखें।
172 के औसत से मिल रहे मरीज जांच
रायपुर जिले मेंं जनवरी के पहले दस दिन में 172 के औसत से करीब पंद्रह सौ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच जांच कभी तीन हजार तो कभी इससे भी कम हो रही है। दो हजार टेस्ट प्रतिदिन के औसत से 18 हजार से ज्यादा टेस्ट इस नए साल में हो चुके हैं, जिसका 8.33 प्रतिशत पॉजिटिव रहे हैं। शहर में रिकवरी रेट की स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार दर्ज हुआ है। अब प्रदेश के 95 के औसत के लगभग बराबर रायपुर में भी रिकवरी रेट 94.52 पर आ गया है।



To Top