सरगुजा में फिर बढ़ी ठंड, मैदानी और पठारी इलाके में जमी बर्फ... कई स्थानों पर 03 डिग्री पहुँचा पारा...

सरगुजा में फिर बढ़ी ठंड, मैदानी और पठारी इलाके में जमी बर्फ... कई स्थानों पर 03 डिग्री पहुँचा पारा...

@सरगुजा//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ में एर बार मौसम बदला है. मौसम बदलने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है. अंबिकापुर में ठंड अपने पूरे शबाब पर है. क्षेत्र में पारा 3 डिग्री के आसपास पहुंचा गया है. सुबह-सुबह बर्फ की परत घास और पेड़-पौधों की पत्तियों में जमने लगी है. शाम और सुबह में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले के अलग-अलग इलाके जैसे सीतापुर बतौली, लुंड्रा, धौरपुर, लखनपुर, उदयपुर और छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने की वजह से ठंड गायब हो गई थी. लेकिन बीते 4 दिनों से यहां बादलों के छटने के बाद से एक बार फिर ठंड लौट आई है. शीतलहर के साथ पूरे सरगुजा सहित मैनपाट के पठारी और मैदानी इलाकों में बर्फ जमना शुरू हो गया है. मैनपाट में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

मैनपाट में बिछी बर्फ की चादर

यहां मैनपाट में न्यूनतम तापमान में स्थिरता हो जाने के कारण पिछले 2 दिनों से मैनपाट में फिर एक बार फिर पारा गिरने लगा है. सरगुजा जिले के अलग-अलग इलाकों में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल है. यहां घास-फूस, पुआल और वाहनों के ऊपर पाले हल्की परत जमना शुरू हो गई है. जोरदार कड़ाके की ठंड पड़ने से फिर एक बार मैनपाट में जनजीवन प्रभावित हो गया है.

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का तापमान

To Top