@सूरजपुर//शशी रंजन सिंह।।
भटगांव बाजार पारा मेन रोड भटगांव निवासी रहूफ़ अंसारी वर्ल्ड मोबाइल दुकान में दिनांक 18-19/01/2021 के दरमियान रात में अज्ञात चोरों के द्वारा बाजार पर स्थित दुकान के शटर का ताला को तोड़कर दुकान से मोबाइल, ब्लूटूथ, हेडफोन, मोबाइल चार्जर एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। प्रार्थी के रिपोर्ट आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को दी गई जिनकी निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर हरीश राठौर फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ उप पुलिस अधीक्षक विनोद किस्पोट्टा अम्बिकापुर एवं डॉग स्कॉट बैकुंठपुर जिला कोरिया की उपस्थिति में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में माल मूलिज्म पता-साजी टीम गठित कर आरोपी एवं चोरी गए सामान को बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया जो प्रकरण की विवेचना के दौरान साइबर सेल सूरजपुर एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चंद्रपुर निवासी उदुम साय कुजुर उप विजय कुजुर उप लल्लू एवं मार्टीन लकड़ा हितकम अमली से पूछताछ किया गया जो दोनों मिलकर जुर्म घटित करना स्वीकार किए। आरोपी उदुम साए कुजूर उप विजय कुजूर उर्फ लल्लू के मेमोरेंडम कथन के आधार पर किए गए 4 नग नया मोबाइल, 2 नग पावर बैंक, 2 नग ब्लूटूथ हेडफोन, 2 नग मोबाइल बैटरी, 4 नग नया मोबाइल चार्जर एव सटर का लॉक तोड़ने में प्रयुक्त औजार जुमला रकम 56, 646 रुपए तथा आरोपी मार्टिन कुजूर के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी किए गए 2 नग नया मोबाइल, 1 नग पावर बैंक, 1 बैटरी, 1 नग चार्जर एवं शटर का लॉक तोड़ने में प्रयुक्त औजार जुमला रकम 41,600 रुपए कुल जमा रकम 98, 246 रुपए को विधिक्त जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत अनरोखा साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 15 सीएम 5819 को भी चोरी करना स्वीकार करते हुए मोटरसाइकिल कीमत ₹25000 को बरामद किया गया।
आरोपीग उदूम साय कुजूर उफ़ विजय कुजूर उफ लल्लू कुजुर आत्मज नवलसाय कुजूर जाति उराव उम्र 20 वर्ष एवं मार्टिन लकडा आत्मा संतोष लगड़ा जाति उराव उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पंचायत चंद्रपुरा थाना भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ थाना भटगांव के अपराध क्रमांक 17/21 धारा 457, 380, 34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 88/20 धारा 379, 34 भादवि मैं दिनांक 21/01 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उ कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर केवट, उपनिरीक्षक सीपी. तिवारी, सउनि ललित तिर्की, वीरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, साइबर सेल आरक्षक रोहित सिंह, युवराज यादव, आरक्षक रजनीश पटेल, मोहम्मद नौशाद प्रकाश साहू विनोद परीडा, विजय गुप्ता, जगत पैकरा, अवधेश कुशवाहा, भोला शंकर राजवाड़े, गिरिजाशंकर, कमलेश सिंह, शत्रुघ्न पोर्ते, पहलाद पैकरा एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।