मानपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सगे भाइयों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मानपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सगे भाइयों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Avinash

शनिवार की देर शाम मुफ़स्सिल थाना अंतर्गत एनएच 82 स्थित सिकहर मोड़ पर सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। मृतक की पहचान अतरी थाना अंतर्गत सुंदर नगर हिलखोर निवासी रामाश्रय सिंह के 32 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह के रूप में किया गया। जानकारी के अनुसार युवक सड़क पार कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ गया।

बाइक को खड़ा कर दोनों भाई सड़क पार कर रहे थे : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बबलू सिंह अपने भाई के साथ आ रहा था। सड़क के दूसरे तरफ बाइक खड़ी कर सड़क पर कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर द्वारा दोनों को चपेटे में ले लिया गया। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से गम्भीर अवस्था में घायल बबलू सिंह को मगध मेडिकल रेफर कर दिया। इलाज के लिये मगध मेडिकल अस्पताल जाते समय रास्ते में ही गम्भीर रूप से घायल युवक का मौत हो गई।

जानी थी बारात, हो गया दर्दनाक हादसा

ओडी पदाधिकारी एएसआई रामरूप यादव ने बताया की मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार 6 को मृतक के चचेरे भाई का बारात जाना था। घटना की मनहूस खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। मृतक के पत्नी व बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है।

चार लाख की दी जाएगी मुआवजा राशि:बीडीओ

बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार व आपदा के तहत चार लाख मुआवजा दिया जाएगा।

वजीरगंज में दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

थाना क्षेत्र के कोल्हना गांव निवासी 44 वर्षीय पवन सिंह की मौत शनिवार की रात सड़क हादसे में हो गई। गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर फोरलेन बाईपास में स्टेशन रोड के निकट उनका बाइक पुल के नीचे चला गया और दीवार से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह गया से किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।



To Top