प्रदेश में 1229 नए केस 12 मरीजों की मौत भी, संक्रमण की वृद्धि दर अब 0.6%...

प्रदेश में 1229 नए केस 12 मरीजों की मौत भी, संक्रमण की वृद्धि दर अब 0.6%...

Avinash

प्रदेश के 28 जिलों में रविवार को कोरोना के 1229 नए संक्रमित और मिल गए हैं। इसमें रायपुर के 143 मरीज भी शामिल हैं। इस बीच, रायपुर की एक समेत 12 मरीजाें की मौत भी हुई है। इस बीच कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर अब 0.6 प्रतिशत पर आ गई है। पांच से सात जिलाें खासतौर पर रायपुर, दुर्ग, नांदगांव, रायगढ़, जांजगीर चांपा, महासमुंद और बिलासपुर में औसतन सौ से अधिक केस मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा जिलों में अब आंकड़े 100 के नीचे आ रहे हैं। इसमें भी दर्जनभर से ज्यादा जिलों में केस मिलने की रफ्तार पचास से कम आ गई है, जबकि आधा दर्जन जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या पच्चीस से नीचे है। रायपुर समेत 8 जिलों दुर्ग, नांदगांव, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर चांपा में कुल मौतों की सत्तर प्रतिशत मौतें हुई हैं। प्रदेश में अब तक 29 सौ से ज्यादा कोरोना मौतें हो चुकी है। अस्पतालों की तुलना में घर में इलाज से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में अब 48 हजार से अधिक का अंतर है। घर से इलाज के बाद एक लाख तीस हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अस्पताल से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अभी लाख तक नहीं पहुंच पाई है।



To Top