
कोविड अस्पताल में भर्ती इंग्लैंड से लौटे 31 साल के युवक की दूसरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को सिम्स भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। अब एम्स की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इधर युवक भाई और मां सहित संपर्क में रहे सभी की रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है। इसके अलावा युवक की 27 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी तक नहीं आई है।
हालांकि वे अपने मायके जांजगीर के डभरा में हैं। सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि विदेश से आने वाले चारों मरीज के संपर्क में रहे 32 लोगों के सैंपल लिए गए थे। कुछ लोगों की रिपोर्ट आ गई है। जिन लोगों की रिपोर्ट आई है उनमें पॉजिटिव कोई नहीं है।
सीएमएचओ ने ये भी बताया कि युवक की एम्स भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो फिर उसकी जांच होगी। और सैंपल पुणे भेजा जाएगा। फिलहाल युवक की हालत बेहतर है। उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ITkyE
https://ift.tt/3hiRxFv