टिकट बुकिंग में माेबाइल नंबर देने पर ही मिलेगी रद्द ट्रेनाें की जानकारी

टिकट बुकिंग में माेबाइल नंबर देने पर ही मिलेगी रद्द ट्रेनाें की जानकारी

Avinash

देश के कई हिस्सों में किसान आंदोलन चल रहा है। इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है। इस कारण कई ट्रेनें गंतव्य स्टेशन पहुंचने से पहले रद्द हो रही है। लेकिन यात्रियों को इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाती। यात्रियों की परेशानी सामने आने पर रेलवे ने एक अपील जारी की है। बोर्ड ने यात्रियों से टिकट बुकिंग के दौरान विशेष सावधानी बरतने को कहा है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि टिकट बुकिंग के दौरान सफर करने वाले यात्री अपना ही मोबाइल नंबर आवेदन फॉर्म में दर्ज करें या कराएं। किसी एजेंट या फिर किसी अन्य की आईडी से टिकट बुक कराने के दौरान भी अपना नंबर ही दर्ज कराएं। ऐसा नहीं करने पर ट्रेन के कैंसिल होने की स्थिति में यात्रियों को सही समय पर जानकारी नहीं मिल पाती है।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सिर्फ अंबाला तक ही
किसान आंदोलन के फलस्वरूप कोरबा से रवाना हाेने वाली 08237 कोरबा–अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन कोरबा से अमृतसर की जगह अंबाला स्टेशन तक ही जाएगी। जानकारी के मुताबिक अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह ट्रेन यहीं से बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर–बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला से ही रवाना होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qN2jIi
https://ift.tt/3maftM0
To Top