घर के थोड़ी दूर पर ही प्रसव पीड़ा इतनी बढ़ी कि एंबुलेंस रोककर करना पड़ा प्रसव

घर के थोड़ी दूर पर ही प्रसव पीड़ा इतनी बढ़ी कि एंबुलेंस रोककर करना पड़ा प्रसव

Avinash

102 महतारी एक्सप्रेस में शनिवार को किलकारी गूंजी। रतनपुर के भरारी निवासी 22 वर्षीय सरस्वती को प्रसव पीड़ा उठी तो परिजनों ने 102 को फोन कर बुलाया। महतारी एक्सप्रेस पहुंची और महिला को लेकर निकली ही थी कि घर के थोड़ी दूर पर ही प्रसव पीड़ा इतनी ज्यादा होने लगी कि एंबुलेंस को रोकना पड़ा। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर ईएमटी निकिता देवांगन और ड्राइवर सुधेलाल ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। दोनों की मेहनत के बाद महिला ने सुरक्षित लड़के को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delivery pain increased so far away from home that the ambulance had to be stopped and delivered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hiWiPg
https://ift.tt/2WND0Z6
To Top