देखकर भागने के कारण अधेड़ को पुलिसवालों ने पकड़ लिया और धमकाया। इससे हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। घटना सिरगिट्टी क्षेत्र की है। सिरगिट्टी पुलिस सोमवार को मारपीट के आरोपी विशु का पीछा कर रही थी। वह बिजली आफिस के पास राजकुमार गढ़ेवाल 55वर्ष के घर के पास से भागा। राजकुमार के छत पर उसके बेटे राजा का दोस्त अज्जू फोन पर किसी से बात कर रहा था। उसकी दो दिन पहले किसी से मारपीट हुई थी। अज्जू को लगा पुलिस उसे ही पकड़ने आ रही है। वह कूदकर भाग निकला। पुलिस ने राजकुमार को पकड़ लिया और धमकाते हुए विशु और अन्य को घर पर शरण देने का आरोप लगाकर गाली गलौज करते रहे और धमकाया। आरोप यह भी है कि राजकुमार से उन्होंने 10 हजार की मांग की। कहा पैसा नहीं देगा तो उसके बेटे का हाथ-पैर तोड़ देंगे। राजकुमार गिड़गिड़ाता रहा पर नहीं उसे नहीं छोड़ा गया। नतीजा यह हुआ कि राजकुमार को उसी समय दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिरगिट्टी टीआई यूएन शांत कुमार साहू के कहा कि राजकुमार जिसकी मौत हुई है उसकी पुलिसवालों से कोई बातचीत नहीं हुई है। महिला से पूछताछ की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n2wc4q
https://ift.tt/3o0Cd2U