खाद्य सुरक्षा विभाग एसडीएम के जिम्मे

खाद्य सुरक्षा विभाग एसडीएम के जिम्मे

Avinash

राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक अब जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग की कमान एसडीएम के हाथों में होगी। जिला मुख्यालय में पदस्थ एसडीएम विभाग के प्राधिकृत अधिकारी होंगे। विभाग के प्रशासनिक और न्यायालयीन कामों की मॉनिटरिंग एसडीएम करेंगे।

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा विभाग रेणु जी पिल्ले द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के 28 जिलों में अस्थायी तौर पर यह व्यवस्था होगी। माना जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग के कामकाज में कसावट लाने के लिए ऐसा किया गया है।

जिले के खाद्य और औषधि सुरक्षा विभाग का कामकाज ढीला रहा है। त्योहारों के वक्त सैंपल लेकर खानापूर्ति की जाती है। जांच की रिपोर्ट महीनों बाद आती है। नियमित जांच नहीं होने के साथ ही लंबित प्रकरणों पर फैसले में भी काफी देर होती है। एसडीएम को जिम्मा सौंपे जाने के बाद इसमें गति आ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Food safety department responsible for SDM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lni74e
https://ift.tt/3qTiFzl
To Top