तीन युवकों ने ढाबे में घुस कर मारपीट की, जुर्म दर्ज

तीन युवकों ने ढाबे में घुस कर मारपीट की, जुर्म दर्ज

Avinash

खरसिया में शुक्रवार की देर रात को ढाबे में युवकों ने भोजन नहीं देने पर ढाबे में तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ खरसिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। भेलवाडीह का राकेश कुमार यादव शोभा राइस मिल के सामने आरजे होटल फैमिली ढाबा चलाता है।

शुक्रवार की रात 10.30 बजे पुरानी बस्ती निवासी राहुल राठौर, फैजान खान, अजय ठाकुर, विकास यादव ढाबे पहुंचे और खाना देने के लिए कहा। जब ढाबा संचालक ने भोजन खत्म होने की बात कही तो पैसे की मांग करते हुए मारपीट व तोड़फोड़ की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three youths enter the dhaba and assault


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a5Fgmj
https://ift.tt/2KldHdC
To Top