छत्तीसगढ़ का जयपाल बना लखपति...मिर्ची की खेती से बदली किस्मत...

छत्तीसगढ़ का जयपाल बना लखपति...मिर्ची की खेती से बदली किस्मत...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।।  
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 1413 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. और 138 कोरोना मरीज स्वास्थ्य होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. वहीं 4 लोगों की मौत भी हुई है.

उन्होंने उद्यानिकी फसल से दोपहिया और ट्रैक्टर खरीद लिए जिससे कृषि कार्य में सुविधा उपलब्ध हुई। वर्ष 2020-21 में फसल परिवर्तन कर मिर्च की खेती एवं पद्धति से 6 एकड़ में कर रहा हैं प्रथम चक्र फसल तुड़ाई में 5 हजार किलोग्राम प्राप्त हुई है जिसे 80 प्रति किलो की दर से बिक्री कर 4 लाख रूपये अर्जित किये फसल से और 2 लाख 50 हजार से 3 लाख आमदनी होने की संभावना है। जयपाल नाग एक आदर्श किसान हैं जिससे कई किसान मार्गदर्शन एवं सलाह लेते रहते हैं। उन्होंने प्रतिदिन 6-7 मजदूरों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं।

शासन के महत्वकांक्षी योजना बड़ी विकास अंतर्गत फलदार पौधे एवं पत्तेदार सब्जियां का रोपण किया गया है। जिससे अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त हो रही है। आत्मा योजनाअंतर्गत जिला स्तरीय उद्यानिकी कृषक का पुरस्कार का भी गौरव प्राप्त किया है श्री जयपाल नाग जिले के उन्नत तकनीक से उद्यानिकी फसल उत्पादन का प्रेरणा स्रोत है।


To Top