रविवि-कालेजों में पीजी की सीटें खाली, ऑफलाइन आवेदन भी

रविवि-कालेजों में पीजी की सीटें खाली, ऑफलाइन आवेदन भी

Avinash

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कॉलेजों में पीजी में प्रवेश के लिए एक बार फिर तारीख बढ़ाई गई है। इसके अलावा खाली सीटों पर एडमिशन के लिए भी आवेदन की तारीख भी बदली गई है। अब ऑफलाइन आवेदन के आधार पर भी कॉलेज प्रवेश दे सकेंगे। प्रवेश की प्रक्रिया 21 दिसंबर तक चलेगी।
विवि के अफसरों का कहना है कि पीजी प्रवेश के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। जिन छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया उनके आवेदन और ऑफलाइन आवेदन के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है। इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इससे पहले पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया पिछले महीने से चल रही है। विवि अध्ययनशाला व कई प्रमुख कॉलेजों में साइंस की सीटें तो लगभग भर चुकी है। कामर्स में भी प्रवेश की स्थिति अच्छी है। लेकिन आर्ट्स की सीटें अब भी खाली है। रविवि अध्ययनशाला व कॉलेजों में आर्ट्स से संबंधित कई ऐसे कोर्स हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कम मिले। कई छात्रों को आवेदन के आधार पर सीटें आवंटित की गई, फिर भी इन्होंने प्रवेश नहीं लिया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार रविवि अध्ययनशाला में संचालित विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम नहीं हुए। कॉलेजों की तरह यहां भी मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जा रही है। 21 को प्रवेश की आखिरी तारीख है।
ऑफलाइन आवेदनों के आधार पर जिन छात्रों को कॉलेजों ने प्रवेश दिया है, उन्हें इसकी एंट्री ऑनलाइन करनी होगी। 22 से 24 दिसंबर के बीच कॉलेजों को यह जानकारी देनी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h253gE
https://ift.tt/3oRtYWS
To Top