
ग्राम पंचायत परसदा में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच चिंगराजपारा बिलासपुर की टीम ने जीता। आयोजन समिति के कैलाश वस्त्रकार ने बताया कि परसदा ग्राम में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसके तहत रविवार को फाइनल मुकाबला चिंगराजपारा बिलासपुर व टोनहीचुवा की टीमों के बीच खेला गया। समापन पर मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर मीनू सुमंत यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य नत्थू लाल वस्त्रकार, पूर्व सेवानिवृत्त टीआई धन्नू यादव, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भरनी किरण वस्त्रकार, सरपंच ग्राम पंचायत हांफ़ा, संदीप मिश्रा, शिक्षक बलदाऊ जोगी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
फाइनल में चिंगराजपारा बिलासपुर ने अत्यंत रोमांचक मुकाबले में टोनहीचुवा के टीम पर बढ़त बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस प्रकार प्रथम स्थान पर चिंगराजपारा बिलासपुर, द्वितीय स्थान पर टोनहीचुवा, तृतीय स्थान पर बछालिखुर्द, चतुर्थ स्थान पर तेंदुवा के खिलाड़ियों ने जगह बनाई।
प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रुपए एवं मेडल रामप्रसाद निर्मलकर की स्मृति में त्रिभुवन यादव, अमृतलाल वस्त्रकार एवं शत्रुघ्न सूर्यवंशी द्वारा दिया गया। द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7000 रु एवं शील्ड, गांव के डी ग्रुप जगत साहू, पन्डू कौशिक, कैलाश वस्त्रकार और तृतीय पुरस्कार आयोजन समिति जागेश्वर यादव, राजेश बरेठ, राजेश्वर गुरुजी, अक्षय चौहान, शिव वस्त्रकार ने दिया।
साथ ही बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर, आलराउंडर के पुरस्कार प्रकाश वस्त्रकार, दुर्गेश कैवर्त्य, मोहन साहू, सुरेश सोनकर एल्डरमैन नगर निगम बिलासपुर, रामकुशल साहू के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से राजेश बरेठ, मैच रेफरी, नवीन यादव, पप्पू श्रीवास, धर्मेंद्र निर्मलकर, अविनाश यादव, गौरीशंकर साहू, दीपक साहू, कमलेश कैवर्त्य, परमेश्वर यादव, बल्ला यादव, मनीष , रामदेव, कमलेश यादव, अजीत निर्मलकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pBJlTP
https://ift.tt/37Wx0Dw