@कोरिया//सीएनबी लाईव।। 

कोरिया जिले के नगर पंचायत झगराखाण्ड के वार्ड क्र. 09 में रहने वाले श्री सुनील कुमार 100 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग हैं। बीते सितम्बर माह में सुनील को दिव्यांगजनों की मदद के लिए शासन द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत समाज कल्याण विभाग के द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय की गई। ट्रायसायकल मिलने से सुनील के चेहरे में नई मुस्कान आ गयी है। अब वे अपने दैनिक कार्यों को सहजता पूर्वक संपादित कर सकने में सक्षम हुए हैं।

सुनील के शब्दों में, अब उन्हें अपने कामों को करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, ट्रायसायकल मिल जाने से अपनी जरूरत के सामान के लिये बाजार, चिकित्सालय जाने आदि दैनिक क्रियाकलापों में उन्हें काफी मदद मिलती है। आवागमन की समस्या अब हल हो गई है और उनकी गतिशिलता और कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है। सुनील कुमार राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं एवं मोटराईज्ड ट्रायसायकल के रूप में मिली इस सहायता के लिए धन्यवाद देते हैं।