नक्सल हमले में घायल जवानों के लिए जगदलपुर में ट्रामा सेंटर जल्द, समय पर मिलेगा इलाज

नक्सल हमले में घायल जवानों के लिए जगदलपुर में ट्रामा सेंटर जल्द, समय पर मिलेगा इलाज

Avinash

दो दिन के बस्तर दौरे से लौटे केंद्र के नक्सल मामलों के सलाहकार के. विजय कुमार ने बुधवार रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र से मिली 5 नई बटालियनों की तैनाती और भविष्य के नक्सल आपरेशन की योजना पर चर्चा की। इसी दौरान सीएम ने कहा है कि बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में जल्द ट्रामा सेंटर खोला जाएगा। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग के एसीएस सुब्रत साहू भी उपस्थित थे। के. विजय कुमार ने मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदलपुर में जल्द ट्रामा सेंटर खुलने से नक्सल घटनाओं में घायल होने वाले सुरक्षा बल के जवानों और दुर्घटना में घायलों को त्वरित उपचार की सुविधा मिल सकेगी। पिछले दिनों सुकमा में घायल कमांडर रायपुर में इलाज के दौरान शहीद हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37mKet0
https://ift.tt/3aiiaIZ
To Top